Nitish Kumar Reddy: जानिए कौन हैं ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी?

nitish kumar reddy
(Source-Getty Images)

Nitish Kumar Reddy

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली को तो सब जानते है लेकिन आज हम उनके एक फैन की बात करने वाले है जिन्हे उनकी डेब्यु कैप अपने आइडियल विराट कोहली से मिली, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4th टेस्ट मैच में अपना पहला शतक लगाकर भारतीय टीम  को मुश्किलों से निकला। हम बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी की। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक के साथ क्रिकेट जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आइए, उनके जीवन और क्रिकेट यात्रा पर विस्तार से नजर डालते हैं और जानते हैं कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी ?

Nitish Kumar Reddy : पिता ने नीतीश के लिए नौकरी छोड़ दी  

nitish kumar reddy
Nitish Kumar Reddy(Getty images)

नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनके पिता मुत्याला रेड्डी  ने  बेटे नितीश के बचपन के शौक क्रिकेट को उनके करियर बनाने के लिए ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। बात ये थी की जब नीतीश 12 या 13 साल के थे तब उनके पिता मुत्याला रेड्डी जो हिंदुस्तान जिंक कंपनी में नौकरी करते थे , का ट्रांसफर उदयपुर हो गया । लेकिन पिता ने नीतीश के क्रिकेट करियर के लिए अपनी नौकरी ही छोड़ दी। पिता मुत्याला रेड्डी का यह त्याग और समर्पण नीतीश की सफलता की नींव बना। पिता और परिवार के इस समर्थन ने नीतीश को क्रिकेट के प्रति समर्पित होने और अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया।

Nitish Kumar Reddy :घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

नीतीश रेड्डी को भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंडर 12 और अंडर 14 खेलते हुए देखा और उनकी प्रतिभा को देखते हुए नीतीश को मधुसूदन रेड्डी और श्रीनिवास राव की कोचिंग के तहत कडप्पा में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) अकादमी में ट्रेनिंग के लिए चुना । जिसके बाद नीतीश ने 27 जनवरी 2020 को आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और बाद में 20 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट में अपनी शुरुआत की। घरेलू क्रिकेट में  नीतीश का  प्रदर्शन शानदार रहा ,  जिसके कारण नीतीश राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजरों में आये ।

Nitish Kumar Reddy : अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत

घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद , नीतीश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका दिया गया।  नीतीश ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच से टेस्ट क्रिकेट में अपनी डेब्यू किया। अपने पहले टेस्ट मैच में नीतीश ने पहली पारी में 41 रन और दूसरी पारी में 38 रन बनाये ।

Nitish Kumar Reddy :मेलबर्न में ऐतिहासिक शतक

नीतीश ने अपने शुरुआती 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में, नीतीश ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। ये शतकीय पारी नीतीश और  उनके पिता के लिए सबसे ख़ुशी वाला पल रहा। इसी पल का सपना उनके पिता और परिवार ने देखा था। नीतीश की  इस पारी ने भारत को महत्वपूर्ण स्थिति में पहुंचाया।

नीतीश कुमार रेड्डी की कहानी संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल है। जिसमे उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान और त्याग रहा है ये उनकी मेहनत और परिवार का समर्थन का  परिणाम है जो भारतीय क्रिकेट को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिला है । उनका पहला टेस्ट शतक नीतीश की प्रतिभा और भविष्य की संभावनाओं का प्रमाण है। हम सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी उनसे आने वाले समय में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।

Other Post –India vs Australia 4th test match : भारत की बड़ी हार, 184 रनो से जीता ऑस्ट्रेलिया

1 Trackback / Pingback

  1. India vs Australia 4th test match : भारत की बड़ी हार,

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*