India vs Australia 5th test: सिडनी में भारत का बेहद ख़राब रिकॉर्ड, क्या इस बार टूटेगा 47 साल का रिकॉर्ड?

team india in sydney
CENTURION, SOUTH AFRICA - DECEMBER 27: Indian players celebrate the dismissal of Tony de Zorzi of South Africa during day 2 of the 1st test match between South Africa and India at SuperSport Park on December 27, 2023 in Centurion, South Africa. (Photo by Sydney Seshibedi - Gallo Images/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर (BGT-2024-25) सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मुकाबला 3 जनवरी से भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से खेला जाना है। भारत के लिए ये करो या मरो का मुकबला है। भारत पर बॉर्डर- गावस्कर सीरीज  हार और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

बता दे भारत अभी सीरीज में 2-1 से पीछे है , अगर वो अंतिम मुकाबला जीत जाती है तो वो 2-2 की बराबरी के साथ सीरीज हार को टाल सकता है , और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उमीदो को  भी बरक़रार रख सकता है।

India vs Australia 5th Test: सिडनी में भारत का बेहद ख़राब रिकॉर्ड

भारतीय टीम से जहां जीत की उमीदे लगायी जा रही है , वहीं भारत का बेहद ख़राब रिकॉर्ड देखने को मिला है। भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेलने वाला है जहां भारतीय टीम को 47 साल पहले जीत हासिल हुयी थी। पिछले 47 साल से भारतीय टीम यहाँ पर एक भी मुकाबला जीत नहीं पायी है।

भारतीय टीम ने सिडनी में कुल 13 टेस्ट मैच खेले है जिसमे से केवल 1 मैच ही भारत जीत पाया है वो भी 47 साल पहले 1978 में, जिसमे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन और पारी से  हराया था। कुल खेले गए  13 मैचों में भारतीय टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 7 मैच ड्रा पर ख़त्म हुए।

अब देखना होगा की भारतीय टीम साल 2025 के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत कर पाती है या नहीं। अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो वो अपना 47 साल का ख़राब रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

India vs Australia 5th Test:रोहित और विराट पर होंगी सबकी नज़रे

india vs australia 4th test

भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी इस सीरीज में बल्लेबाज़ी रही है , जिमसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन न आना है। दोनों इस पूरी सीरीज में अपनी फॉर्म को लेके जूझते हुए नज़र आये है। किंग कहे जाने वाले कोहली इस पूरी सीरीज में 4 मेचो की 7 पारियो में 28.83 की बेहद साधारण औसत के साथ मात्र 167 रन बनाये है, और रोहित शर्मा के आंकड़े तो इससे भी ख़राब है।

भारतीय टीम को अगर 47 साल का रिकॉर्ड को तोड़ना है तो रोहित और विराट को अपने फॉर्म में वापसी कर बल्ले से कमाल दिखाना होगा। भारत की नज़रे इन दो अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा रहेगी, अगर दोनों अच्छा प्रदर्शन करते है तो भारत की जीत की संभावनाएं अधिक होगीं।  

यह भी देखे- India vs Australia

1 Trackback / Pingback

  1. India vs Australia 5th Test: रोहित शर्मा हुए सिडनी टेस्ट...

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*