India vs Australia 5th Test Day 1 Stumps: भारतीय टीम 185 रनो पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी

india vs australia 5th test update
Image-Getty

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के आखरी और अहम् मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, लेकिन भारत टॉस का फायदा उठाने में कामयाब नहीं रहा, और अपनी ख़राब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए केवल 185 रनो पर ढेर हो गयी है। दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपना एक विकेट खोकर कर 9 रन बना लिए है।  

India vs Australia 5th Test: भारतीय बल्लेबाज़ी का ख़राब प्रदर्शन जारी

india vs australia 5th test update
Image-Getty

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) की इस पूरी सीरीज में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी भारतीय बल्लेबाज़ी रही है। जिसको मजबूत करने की लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव भी किये थे, जिसमे रोहित शर्मा बड़ा नाम भी शामिल रहा, रोहित की जगह शुभमन गिल को वापस टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह दांव भी उल्टा साबित हुआ। भारतीय टीम की साधारण बल्लेबाज़ी सिडनी टेस्ट में भी जारी रही , और पूरी टीम केवल 185 रनो पर ढेर हो गयी। 

भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी पूरे दिन भी नहीं टिक पायी और 72.2 ओवर में 185 रन पर आल आउट हो गयी, भारतीय टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज़ 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये लेकिन वो भी 50 रन तक नहीं पहुंच पाए। 

India vs Australia 5 Test: भारत की ख़राब शुरुआत तो वही मिडिल आर्डर रहा नाकाम

ind vs aus 5th test day 1 update
(Image- Getty Images)

भारतीय टीम की शुरुआत ही ख़राब रही , राहुल और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 11 रनो पर पहला विकेट खो दिया, राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए तो वही जायसवाल ने भी निराश किया। जायसवाल 10 रन बना कर 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए। 

भारतीय टीम में वापसी किये शुभमन गिल से उमीदे थी की वो भारतीय पारी को सँभालने की कोशिश करेंगे। गिल काफी देर तक विराट के साथ खड़े रहे लेकिन अपनी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे । गिल 20 रन बनाकर चलते बने । दूसरी ओर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 17 रनो पर बोलेंड का शिकार बने। 

भारत के टॉप के चार विकेट केवल 72 रन पर गिर गए थे। भारत पूरी तरह दबाव में था , जरुरत थी एक बड़ी साझेदारी की और उम्मीद थी की मिडिल आर्डर इस जिम्मेदारी को निभाएगा। क्रीज़ पर उतरे ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पारी को थोड़ा संभाला और भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार तक पहुंचाया। 

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच हो रही अच्छी साझेदारी को एक बार फिर बोलेंड ने तोड़ कर भारत को पांचवा झटका दिया और सेट बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को 120 के स्कोर पर आउट किया। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की और से सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। 

ऋषभ के आउट होते ही एक के बाद एक विकेट गिरते गए। शतक लगाने वाले नितीश रेड्डी भी इस पारी में खाता भी नहीं खोल सके। रविंद्र जडेजा ने 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क को अपना विकेट दे दिया। 

India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी 

india vs australia 5th test update
(Image-Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी शानदार रही है। ऑस्ट्रेलिया ने हर मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किलों में डाला है। इस टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय पारी को 185 रनो पर ही आल आउट कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे जयदा विकेट स्कॉट बोलैंड ने हासिल किये , बोलेंड ने 4 विकेट अपने नाम किये जिसमे यशशवी जायसवाल , विराट कोहली , ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी के अहम् विकेट शामिल रहे। दूसरी ओर पैट कमिन्स ने 2 विकेट तो वही मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किये। स्पिनर नैथन लॉयन को 1 विकेट मिला। 

India vs australia 5th test: ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गवाया 

भारत को आल आउट कर बल्लेबाज़ी करने उतरीऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया है। दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है। 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी ने तो अपना काम बखूबी कर दिया है और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक कर मैच में अभी आगे है, अब देखना होगा की भारतीय गेंदबाज़ की दूसरे दिन किस तरह की रणनीती के साथ गेंदबाज़ी करते है और भारत की इस अहम् मुकाबले में वापसी करा पाते है कि नहीं ?

 

1 Trackback / Pingback

  1. IND VS AUS 5th Test Day 2 Update: ऑस्ट्रेलिया 180 रनो पर...

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*