
India vs Australia 4th Test Update: भारत 369 पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेले जा रहे 4th टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में 369 रन बना सका। जिसमे नीतीश रेड्डी का शानदार 114 रन की पारी सबसे महत्वपूर्ण रही। नीतीश की पारी में 189 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा । नीतीश नेथन लायन की गेंद पर कैच आउट हुए। नीतीश की पारी ने भारत की इस मैच में वापसी करायी है । नीतीश और वाशिंगटन सुन्दर मिलकर 127 रनो की बहुमूल्य साझेदारी की। जिसमे वाशिंगटन सुन्दर ने 50 रनो की पारी खेली ।
भारतीय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाये, रोहित शर्मा का ख़राब फॉर्म जारी रहा , उन्होंने 5 गेंदों पर मात्रा 3 रन बनाकर आउट हो गए । के एल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 24 रनो पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपना विकेट दे बैठे । विराट ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे , उन्होंने 86 गेंदों पर 36 रनो का योगदान दिया। तो वही ऋषभ पंत ने 28 रनो पर गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गवां दिया ।
India vs Australia 4th Test Update: ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार
भारत को 369 पर ऑलआउट करने का बाद दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 300 रनो की बड़ी बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही , भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में तेज़ शुरुआत करने वाले सैम कोंस्टॉस को मात्रा 8 रनो पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। तो दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दी।
India vs Australia : Marnus Labuschagne का शानदार अर्धशतक

भारत को अच्छी शुरुआत मिलने के वावजूद Marnus Labuschagne अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला । दो विकेट जल्दी खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव था लेकिन Marnus Labuschagne ने पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। Marnus Labuschagne ने 70 रनो की अहम पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारी बढ़त दिला दी है। Marnus Labuschagne को यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़कर कई जीवनदान दिए । जिसका Marnus Labuschagne ने भरपूर फायदा उठा कर 70 रनो की पारी खेली। भारत की लिए खतरा दिख रहे Marnus Labuschagne को मोहम्मद सिराज ने एलबीडबल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी।
ये भी देखे : Ind vs Aus 4th Test Day 3 Stumps: नीतीश का धमाकेदार शतक, भारत 358/9
Leave a Reply