
India vs Australia 4th test match: भारत की बड़ी हार, 184 रनो से जीता ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आज चौथा टेस्ट ख़तम हो चुका है, जिसमे भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 184 रनो की बड़ी जीत हासिल की है और 5 मेचो की सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत के साथ की थी , लेकिन उसके बाद 2 हार और एक मैच ड्रा का सामना करना पड़ा है। इस हार से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) के फाइनल में जाने का सपना भी शायद टूट चुका है।
India vs Australia 4th test match: ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

इस सीरीज़ की दूसरी जीत के साथ की ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गयी है , ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और शानदार बैटिंग करते हुए 474 रन बना गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर से 4 बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक रन बनाये. Sam Konstas 60 रन Usman khawaja 57 रन Marnus Labuschagne 72 रन तो वहीं Steven Smith ने एक शानदार शतकीय पारी खेल 140 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया के 474 के जबाब में उतरी भारतीय टीम शुरुआत ही ख़राब रही , कप्तान रोहित शर्म महज़ 8 के स्कोर पर 3 रन बनकर पैट कम्मिंस को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद आये के एल राहुल और सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला जिससे भारत 50 रनो के पार पहुँच गए। सेट दिख रहे राहुल ,पेट कम्मिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल मात्रा 24 बना सके। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पहले विराट 36 रन बकर आउट हुए तो वही आकाशदीप खता भी न खोल सके। पंत और जडेजा भी कुछ खास कमाल न कर सके। पंत 28 तो जडेजा 17 रन ही बना पाये।
भारत पर फॉलो ऑन का खतरा बन गया था , लेकिन भारत के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाकर भारत को मुश्किल से बहार निकला और मैच में बनाये रखा। नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर ने 127 रनो की साझेदारी की। नीतीश रेड्डी ने 114 रनो की बेहतरीन पारी खेली तो वही वाशिंगटन सुन्दर की 50 रनो का योगदान दिया। इस तरह इन दोनों की पारियों की मदद से भारत 369 रन बना पाया।
ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी अच्छी बढ़त बानी हुयी थी , दूसरी पारी में बैटिंग करने आयी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही , बुमराह और सिराज ने शुरू में ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन एक बार फिर Marnus Labuschagne भारत के लिए सिरदर्द बन गए, Marnus Labuschagne ने दूसरी पारी में भी 70 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत बढ़त दे दी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 234 बनाकर भारत को 340 रनो का विशाल लक्ष्य दिया।
India verses Australia 4th test match: भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी रही हार की वजह
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) की इस पूरी सीरीज़ में भारत की कमजोरी रही बल्लेबाज़ी ही इस मैच की हार की प्रमुख वजह रही। वो चाहे कप्तान रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म हो या विराट का अच्छी शुरुआत मिलने के बाद विकेट दे देना। 340 रनो का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो सयम भरी रही , रोहित और जायसवाल ने आराम से बैटिंग करते हुए काफी ओवर निकल लिए। लेकिन रोहित का ख़राब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और 17 वे ओवर की पहली गेंद पर कम्मिंस को अपना विकेट दे बैठे। रोहित ने मात्रा 9 रन बनाये। एक और जायसवाल अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे पर उन्हें दूसरी और भी अच्छा साथ चाहिए था।
रोहित के बाद आये राहुल भी इस मैच में कुछ नहीं कर पाए और उसी ओवर में रोहित के पीछे पीछे पवेलियन लौट गए। अब सारी उम्मीद विराट कोहली पर टिकी थी की वो जायसवाल के साथ मिलकर एक साझेदारी कर भारत को जीत की और ले जाये परन्तु विराट भी गलत शॉट खेलकर मिचेल स्टार्क को अपना विकेट दे देते है , विराट 5 रन बनते है।
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा , ऋषभ पंत को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए और 30 रन बनाकर आउट हो गए । दूसरी और जायसवाल अकेले लड़ते रहे और शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन बनाये। लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने की वजह से विकेट गिरते रहे और भारत 155 रनो पर आल आउट हो गयी और 184 रनो की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
Leave a Reply