India vs Australia  5th Test day 2 highlights: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत की दूसरी पारी 141/6

India vs Australia  5th Test day 2 highlights
(Photo-Getty Images)

India vs Australia (IND VS AUS) 5th Test Day 2 Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में जारी है। आज मैच का दूसरा दिन ख़त्म हो चुका है  दिन के अंत तक भारत की दूसरी पारी 141/6 है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पर 145 रनो की बढ़त बना ली है 

भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे, जिसके जबाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रनो पर सिमट गयी। भारत के पास 4 रनो की बढ़त थी। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को समटने के बाद भारत बैटिंग करने आया। गेंदबाज़ो की मेहनत की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समटने ने कामयाब रहा। अब बल्लेबाज़ों की बारी थी , कि भारतीय बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाज़ी कर ऑस्ट्रेलिया को बाद लक्ष्य दे। 

India vs Australia  5th Test : भारतीय बल्लेबाज़ी फिर लड़खड़ाई 

India vs Australia  5th Test day 2 highlights
(Photo-Getty Images)

एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ी ने निराश किया। दूसरी पारी में जहा संयम से बल्लेबाज़ी करने कि जरुरत थी , वही भारतीय बल्लेबाज़ अपना विकेट पर विकेट देते गए। 

सलामी बल्लेबाज़ ने शुरुआत तो दी लेकिन एक बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर पाए। महज 41 रन पर भारत को पहला झटका लगा, जिसमे सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल 13 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत इस विकेट से उभरता ही उससे पहले बोलैंड ने यशशवी जायसवाल को आउट कर भारत को दबाव में ले आये। 

दो विकेट जल्दी खोने का बाद अब जरुरत थी कि कोई एक खिलाडी टिक के बल्लेबाज़ी करे। और विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ी इस स्थिति में और कौन कर सकता था। विराट कोहली के साथ शुभमन गिल थे। उमीदे दोनों से थी , लेकिन पहले विराट 6 रन बनाकर आउट हुए तो उनके पीछे गिल भी चलते बने। 

भारत पारी 78-4 हो गयी थी । एक बार फिर टॉप आर्डर बल्लेबाज़ों ने ख़राब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन कर भारत को इस पूरी तरह दबाव में ले आये। 

India vs Australia  5th Test : ऋषभ पंत का  ताबड़तोड़ अर्धशतक 

India vs Australia  5th Test day 2 highlights
(Photo-Getty Images)

ऋषभ पंत ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी से भारत को इस मैच में कठिन परिस्थिति से निकला है। 78-4 होने के बाद पूरी तरह दबाव भारत पर था लेकिन ऋषभ पंत ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो पर दबाव डालना शुरू किया। उनकी तेज़ खेलने कि तरकीब इस बार काम आ गयी। ऋषभ पंत ने टेस्ट में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया। उन्होंने महज 29 गेंदों में पचास रन पुरे किये। पूरी पारी में ऋषभ ने 6 चौको और 4 छक्कों कि मदद से 61 रनो कि तेज़ और अहम् पारी खेली। ऋषभ को पेट कमिंस ने आउट किया। 

India vs Australia  5th Test : रवींद्र जडेजा और  वाशिंगटन सुन्दर पर टिकी है भारत कि उम्मीदें

तीसरे दिन अब सारी उम्मीदें रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर कि जोड़ी पर टिकी है। यही एकमात्र जोड़ी है जो बल्लेबाज़ी कर सकती है। अगर भारत को ये टेस्ट मैच जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाज़ों को कमाल करना होगा जिससे ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा लक्ष्य दिया जा सके। 

ये भी देखे –

  1. IND VS AUS 5th Test Day 2 Update: ऑस्ट्रेलिया 181 रनो पर सिमटी , भारत की शानदार वापसी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*