Ind vs Aus 4th Test Day 3 Stumps: नीतीश का धमाकेदार शतक, भारत 358/9

Ind vs Aus 4th Test

Ind vs Aus 4th Test Day-3 Stumps:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच के  तीसरे दिन का रोमांचक अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus)  अपना चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खला जा रहा है। दूसरे दिन के तीसरे सेशन  में भारत  के लगातार विकेट गिरने के बाद आज तीसरा दिन भारत के लिए बहत महत्वपूर्ण था। कल नाबाद रहे ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने  आज शुरुआत की। लेकिन पहले ऋषभ पंत चलते बने और उनके साथ साथ रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए। ऋषभ पंत केवल 28 रन बनाये  और जडेजा 17 रन पर आउट हो कर पवेलियन चले गए। 

India vs Australia(Ind vs Aus) : नीतीश रेड्डी और सुन्दर की शानदार साझेदारी 

nitish aur sundar ki sajhedari

ऋषभ पंत और जडेजा के आउट होने के बाद भारत मुसीबतो में लग रहा था लेकिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर की शानदार शतकीय  साझेदारी  ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों  से बाहर निकाल लिया। दोनों ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 127 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी की । वाशिंगटन सुन्दर ने बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए 162 गेंदों पर 50 रनो की पारी खेली।  

Ind vs Aus test : नीतीश रेड्डी का शानदार शतक

nitish reddy century

नीतीश रेड्डी ने अपने करियर का पहले  टेस्ट शतक के साथ भारतीय पारी को संभाला। कठिन परिस्थितियों में उनका शतक उन्हें और भी ज्यादा आत्मविश्वाश देगा। नीतीश  171 गेंदों  में 105 रन बना कर अभी भी नाबाद हैं , इस 105 रनो की पारी में उन्होंने 12 चौके और 2  छक्के लगाए । नीतीश इस पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी करते आयें है।  

Ind vs Aus : वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारी

वाशिंगटन सुंदर ने भी मुश्किल परिस्थितियों में शानदार  50 रनो की पारी खेलकर भारतीय पारी को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। सुन्दर और नीतीश की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचने में मदद की और टीम की उम्मीदों को जीवित रखा। सुन्दर नैथन लॉयन की गेंद पर कैच आउट हुए ।

Ind vs Aus 4th Test :भारत का स्कोर 358/9 , अभी भी 116 रनो  पीछे

ind vs aus 4th test

भारत  और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus)  के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इस मैच में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनो का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे  दिन के अंत तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं जिसमे नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर की शानदार पारियां रही । अभी भी भारत ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों से 116 रन पीछे हैं।  नीतीश रेड्डी 105 रनो पर नाबाद है , और दूसरी और मोहमद सिराज बैटिंग कर रहे है। 

Ind vs Aus 4th Test : आखिरी दिन की उम्मीदें

अब चौथे दिन देखना होगा की भारत , ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के कितने करीब पहुँचता है। जिसमे सबसे ज्यादा नजरे नीतीश रेड्डी पर होंगी जो शतक लगाकर क्रीज़ पर मौजूद है ।

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. India vs Australia 4th Test Update: भारत 369 पर ऑलआउट,
  2. India vs Australia 4th Test Day 4 Stumps: भारत पर हार का

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*