IND VS AUS 5th Test Day 2 Update: ऑस्ट्रेलिया 181 रनो पर सिमटी , भारत की शानदार वापसी

IND VS AUS 5th Test Day 2 Update:
(Image-Getty)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की बात करे तो भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय पारी 185 रनो पर सिमट गयी। भारत पहले दिन के खेल से पूरी तरह मैच में पीछे था। अब  सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाज़ी के ऊपर था। 

IND VS AUS 5th Test Day 2 Update: ऑस्ट्रेलिया 181 रनो पर सिमटी

IND VS AUS 5th Test Day 2 Update:
(Image-Getty)

भारतीय गेंदबाज़ो ने आज दूसरे दिन भारत की सिडनी टेस्ट में  शानदार  वापसी कराई है। भारत के 185 रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम 181 रनो पर सिमट गयी। जिसके बाद भारत अब इस मैच 4 रनो से आगे है।

भारतीय गेंदबाज़ी की बात करे तो सभी गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी की। शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की और पहले ही दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को 9 रनो के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उस्मान ख्वाजा ने 2 रन बनाये। 

दूसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी रही, आज भी जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से Marnus Labuschagne को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। कप्तान को दूसरी और से भी अच्छा साथ मिला, दूसरी ओर से गेंदबाज़ी कर रहे मोहम्मद सिराज Sam Konstas  और  Travis head  को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह दबाव ले आये। 

प्रसिद्ध कृष्णा जो इस पूरी सीरीज में पहला मैच खेल रहे है, ने भी शानदार गेंदबाज़ी करके साबित किया की उन्हें पिछले मैचों ने टीम इलेवन में न रख कर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कितनी बड़ी गलती की थी। 

प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले  Steven Smith  और   Alex Carey  को  आउट किया। इसके बाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले Beau Webster को आउट कर 3 विकेट अपने नाम किये। 3 विकेट मोहम्मद सिराज तो वही नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिआई कप्तान पैट कमिन्स और मिचेल स्टार्क को आउट कर 2 विकेट हासिल किये। 

IND VS AUS 5th Test Day 2 Update: अब भारतीय बैटिंग पर होगी सबकी नज़रे 

भारत पहली पारी में ख़राब बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रनो पर सिमट गया था। लेकिन अब भारतीय गेंदबाज़ो ने मैच में वापसी कराई है , और 4 रन की बढ़त के साथ अभी आगे है । 

अब पूरी तरह यह मैच भारतीय बल्लेबाज़ी पर निर्भर करता है। भारत को दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी कर ऑस्ट्रेलिया को बाद लक्ष्य देना होगा। तभी भारत इस मैच को जीत सकता है।  

ये भी पढ़े-

1 Trackback / Pingback

  1. India vs Australia 5th Test day 2 highlights: दूसरे दिन...

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*