
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 जनवरी से बॉर्डर -गावस्कर सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमे भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। भारत पहले बैटिंग करते हुए दूसरे सेशन तक 4 विकेट खोकर 107 रन बना लिए है। जिसमे ऋषभ पंत 32 रन और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए है।
Ind vs Aus 5th Test: भारतीय टॉप आर्डर फिर रहा नाकाम
भारतीय टीम की टॉप आर्डर ने फिर एक बार निराश किया है, भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी के आगे भारतीय टॉप आर्डर टिक नहीं पाए। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल हुए राहुल महज 11 के स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट होकर भारत को पहला झटका दिया तो मेलबर्न मैच में शानदार पारी खेलने वाले यशशवी जायसवाल भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके, वो भी 17 के स्कोर पर 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अब सारी नज़रे टीम में वापसी किये शुभमन गिल और विराट कोहली पर थी , दोनों ने भारतीय काफी देर तक संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए भारत का स्कोर 50 के पर ले गए। साझेदारी अच्छी चल ही रही थी उसी वक़्त नैथन लॉयन कि एक शानदार गेंद पर गिल अपना विकेट खो देते है। गिल 20 रन बनकर आउट होते है। गिल के आउट होते ही विराट भी उनके साथ साथ चलते बने। बोलैंड कि गेंदबाज़ी के आगे विराट टिक नहीं पाए और 74 के स्कोर पर मात्र 17 रन बनकर आउट हो गए।
Ind vs Aus 5th test: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारत ने आखरी टेस्ट मैच के लिए कई बदलाव किये है , जिसमे सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। बता दे कल शाम को ही ये खबर आ गयी थी की रोहित शर्म सिडनी टेस्ट का हिस्सा शायद नहीं होंगे, और ये आज सुबह टीम की प्लेइंग इलेवन आने पर साफ़ भी हो गया। बताया गया की रोहित ने खुद आराम लेने का फैसला किया है , फ़िलहाल रोहित बुरे फॉर्म से गुजर रहे है , अपनी फॉर्म को देखते हुए रोहित ने आराम का फैसला लिया है।
रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में फिर से शामिल कर लिया गया है। गिल को मेलबर्न टेस्ट में आराम दिया गया था। भारतीय टीम ने आकाशदीप को आराम देकर प्रसीद कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- यशशवी जायसवाल, के एल राहुल , शुभमन गिल, विराट कोहली , ऋषभ पंत , रविंद्र जडेजा , नीतीश रेड्डी , वाशिंगटन सुन्दर , जसप्रीत बुमराह( कप्तान) , मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा
Leave a Reply