WTC Points Table : बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद भी WTC Final पहुंच सकता है भारत?

wtc point table India can reach WTC Final even after defeat in Boxing Day Test
Image-rvcj

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनो से हराया। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनो का लक्ष्य दिया था , जिसका जबाब में उतरी भारतीय टीम मात्र  155 रन ही बना सकी, और ऑस्ट्रेलिया के हाथो 184 रन से हार झेलनी पड़ी । पांच मेचो की इस सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

इस हार का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को  WTC Point Table में हुआ तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने WTC Point Table में फ़ाइनल में जाने की सम्भावनाओ को और मजबूत कर लिया है । भारत की हार के बाद  WTC Point Table  इस प्रकार की है-

WTC Point Table

Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
साउथ अफ्रीका 11 7 3 1 0 88 66.67
ऑस्ट्रेलिया 16 10 4 2 0 118 61.46
भारत 18 9 7 2 0 114 52.78
न्यूज़ीलैण्ड 14 7 7 0 0 81 48.21
श्रीलंका 11 5 6 0 0 60 45.45
इंग्लैंड 22 11 10 1 0 114 43.18
बांग्लादेश 12 4 8 0 0 45 31.25
पाकिस्तान 11 4 7 0 0 40 30.30
वेस्टइंडीज 11 2 7 2 0 32 24.24

WTC Points Table : बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद भी WTC Final पहुंच सकता है भारत?

भारत अभी WTC Points Table  में तीसरे स्थान पर है।  इस हार की वजह से भारत का PCT  55.89 से गटकर PCT 52.78  पर आ गया है।  जिससे ऑस्ट्रेलिया की दूसरे स्थान पर  PCT 61.46  के साथ और मजबूत हो गयी है । अब इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है जिसमे भारत को किस भी कीमत पर जीत हासिल करनी  होगी।

अब सभी भारतीयों का एक ही सवाल है कि क्या भारत आखिरी मैच जीतकर  World Test Championship में पहुंच सकता है ? तो इसका जबाब ये कि भारत अपना आखिरी मैच जीत जाये और  ऑस्ट्रेलिया  जो श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमे  श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को  कम से कम 1-0 के अंतर से हरा देती तो भारत WTC Final में जा सकता है।

2 Trackbacks / Pingbacks

  1. India vs Australia 5th Test: जानिए कब और कहां होगा आखरी...
  2. सिडनी में भारत का बेहद ख़राब रिकॉर्ड, क्या इस बार टूटेगा...

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*