India vs Australia 4th Test Day 4 Stumps: भारत पर हार का खतरा, ऑस्ट्रेलिया की 333 रनो की बड़ी बढ़त

India vs Australia 4th Test Update:
Photo - BCCI

India vs Australia 4th Test Day 4 Stumps: भारत पर हार का खतरा, ऑस्ट्रेलिया की 333 रनो की बड़ी बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेले जा रहे 4th टेस्ट मैच में भारत  पहली पारी में  369 रनो पर समाप्त होने क बाद ऑस्ट्रेलिया, दूसरी पारी में  9 विकेट नुकसान पर 228 बना चुकी हैं , जिससे अभी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रनो की हो गयी है । भारत की गेंदबाज़ी की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट कर पवेलियन भेज दिया। लेकिन Marnus Labuschagne एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ो के लिए मुसीबत बने , Marnus Labuschagne ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पचासा लगाया था और इस पारी में भी उनके बल्ले से मुश्किल में दिख रही ऑस्ट्रेलिया के  लिए 70 रनो की बहुमूल्य पारी आयी और कप्तान पैट कमिंस के साथ बढ़िया साझेदारी की। 

India vs Australia :  Marnus Labuschagne और Pat Cummins की साझेदारी 

सलामी बल्लेबाज़ों के  विकेट खोने के बाद Marnus Labuschagne और Pat Cummins की साझदारी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला ।  एक के बाद एक विकेट खोने से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव था लेकिन Marnus Labuschagne ने पूरी जिम्मेदारी से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा , दूसरी ओर मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाए।

पहली पारी के शतकवीर Steven Smith मात्र 13 रन बना सके, Head 1 रन , Michell Marsh 0 रन  तो Alex Carey 2 रन बना सके। 91  पर 6 विकेट हो गए थे। इसके बाद कप्तान Pat Cummins बल्लेबाज़ी करने आते है और ऑस्ट्रेलिया  की पारी को मजबूत स्थिति में ले आते है।Marnus Labuschagne और Pat Cummins के बीच 50 रनो से अधिक की साझेदारी हुयी. जिसमे Marnus Labuschagne 70 रन और Pat Cummins 41 रन बनाये। 

India vs Australia : जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की सटीक गेंदबाज़ी 

india vs australia test match
Source- ndtvsports

भारतीय पारी 369 पर खत्म होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास 105 रनो की बढ़त थी। अब सारी जिम्मेदारी गेंदबाज़ो पर थी की वो ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आलआउट करे जिससे  भारत को दूसरी पारी में चेज़ करने को आसान रहे । इसी लक्ष्य के साथ उतरे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की और  ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट कर अच्छी शुरुआत दी। बुमराह इस सीरीज़ में शुरू से ही कमाल की गेंदबाज़ी करते आ रहे हैं और इस पारी में भी 4 विकेट लेकर ये साबित कर दिया की क्यों वो भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज़ हैं।

बुमराह ने अपने विकेटों की शुरुआत Sam Konstas से की , फिर Travis Head जो इस सीरीज़ में 2 शतक लगा चुके हैं, उसे केवल 1 रन पर आउट किया। इसके बाद आये Mitchell Marsh को बिना खता खोले वापस भेज दिया। उनका आज का आखिरी विकेट Alex Carey रहे जिन्हे  2 रन पर आउट कर बुमराह ने अपने 4 विकेट पुरे किये। दूसरी और मोहम्मद सिराज ने भी बुमराह का अच्छा साथ दिया और सेट हो चुके बल्लेबाज़ Marnus Labuschagne को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने Usman khawaja और  Steven Smith को भी आउट कर 3 विकेट अपने नाम किये । 

India vs Australia : निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने किया एक बार फिर परेशान

बुमराह और सिराज की शुरू में अच्छी गेंदबाज़ी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनो की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है , जिसमे ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों का बड़ा योगदान रहा । एक वक़्त पर ऑस्ट्रेलिया के 6  मात्रा 91 रनो पर गिर गए थे लेकिन इस बार भी निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को  228 रनो तक ले गए है , जिसमे कप्तान Pat Cummins  41 रन बनाकर आउट हुए  और Nathn Lyon अभी भी 41 रन बनाकर नाबाद है।

India vs Australia : भारत को करनी होगी अच्छी बल्लेबाज़ी 

india vs australia 4th test match update

ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रनो की बड़ी बढ़त है  लेकिन भारत चाहेगा कल जल्दी से एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त करे। इतने  बड़े लक्ष्य को पार पाना भारत के  लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। सब  उम्मीद करते की कल अंतिम दिन भारत अच्छी बल्लेबाज़ी कर जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-1 से आगे हो जाये। सबकी नज़रे रोहित और विराट पर होंगी , इस सीरीज़ में अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है , अब कल मौका है अच्छी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाये।

ये भी देखे : Ind vs Aus 4th Test Day 3 Stumps: नीतीश का धमाकेदार शतक, भारत 358/9

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*